1.86 करोड़ से विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
Bagpat News - ।1.86 करोड़ से विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार 1.86 करोड़ से विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार1.86 करोड़ से विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार1.86 करोड़

शासन की ओर से जिले के अल्पसंख्यक विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी किस्त की राशि जारी कर दी गई है, जिससे जिले में शिक्षा और जनसेवा के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति मिलेगी। शासन ने 5 मई 2025 को 1.86 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, जिसका उपयोग बागपत के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण और विकास खंड बड़ौत में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना में किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कैलाश तिवारी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के लिए 99.06 लाख रुपये और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए 87.03 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इन दोनों परियोजनाओं से क्षेत्रीय जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण इलाकों में कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं तक सरल पहुंच सुनिश्चित होगी, जबकि कन्या इंटर कॉलेज में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से छात्राओं के लिए बेहतर शैक्षिक माहौल और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।