जरूरी होने पर ही जाए दिल्ली

सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में दो दिनों तक हुई हिंसा के चलते बागपत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 27 Feb 2020 11:26 PM
share Share

सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में दो दिनों तक हुई हिंसा के चलते बागपत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। दिल्ली बार्डर की डूंडाहैड़ा और हरियाणा बार्डर के निवाड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। वह संदिग्धों को दिल्ली नहीं जाने दे रही है।

पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भी पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से जरूरी होने पर दिल्ली जाने की अपील की है।सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में दो दिनों तक हिंसा हुई थी। जिसमें 35 से अधिक लोगों की मौत हुई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए।

करोड़ों रुपये की संंपत्ति को भी बलवाईयों ने आगजनी और तोड़फोड़ के जरिए नष्ट कर दिया। जिसके चलते हिंसा प्रभावित इलाकों में कफ्र्यू भी लगा दिया गया। इस हिंसा के मद्देनजर लोनी बार्डर, खजूरी, भजनपुरा और सोनिया विहार बार्डर को सील कर दिया गया। वहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा भी लगा दिया। गाजियाबाद और दिल्ली से सटे बागपत जनपद में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

गुरुवार को पुलिस ने पूरे दिन दिल्ली बार्डर के डूंडाहैड़ा और हरियाणा बार्डर के निवाड़ा चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने संदिग्धों को दिल्ली की और नहीं जाने दिया। देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भी पुलिस सक्रिय हो गई है। वह एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले सभी वाहनों पर अपनी नजर रख रही है। दूसरी और डीएम और एसपी ने भी एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बागपत के लोगों से जरूरी होने पर ही दिल्ली जाने की अपील की है। एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि यह सुरक्षा-व्यवस्था दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर की गई है।

दिल्ली में रह रहे बागपत के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी दहशत मेंसीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा का असर बागपत की शिक्षण संस्थाओं में भी देखने को मिला है। बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, छपरौली, पिलाना, बिनौली ब्लाक के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटर कालेज और डिग्री कालेजों में काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे है, जो दिल्ली के भजनपुरा, मौजपुर, सोनिया विहार, खजूरी, दिलशाद गार्डन और शाहदरा आदि स्थानों से बागपत आते है।

दिल्ली में हुई हिंसा के चलते दो दिनों तक इनमें से काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं आकस्मिक अवकाश पर रहे। गुरुवार को भी 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अवकाश पर रहे। जिसके चलते स्कूल-कालेजों में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें