Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGhazipur Solver Gang Members Denied Bail in UP Police Computer Operator Exam Scandal

सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिज

Bagpat News - सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिजसॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिजसॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिज

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 9 Sep 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद में आयोजित हुई यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। दोनों आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल गए थे।

जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि गत फरवरी माह में यूपी पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा गाजियाबाद के दुहाई स्थित एक स्कूल में कराई जा रही थी। जिसमें बड़ौत से बैठकर कंप्यूटर के माध्यम से सॉल्वर सेंधमारी कर रहे थे। नौ फरवरी को एसटीएफ ने बड़ौत की आवास विकास कॉलोनी में छापामारी कर परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप, एक कंप्यटूर, एक डेस्कटॉप, आठ मोबाइल फोन, छह स्क्रीन शॉट, आठ एडमिट कार्ड बरामद बरामद किए। इस प्रकरण में फिरोजाबाद जिले के टूंडला निवासी रामबीर और अंकित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जेल में बंद रामबीर और अंकित ने न्यायालय में जमानत अर्जी दायर की थी। जिसे सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें