सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिज
सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिजसॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिजसॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिज
गाजियाबाद में आयोजित हुई यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। दोनों आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल गए थे।
जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि गत फरवरी माह में यूपी पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा गाजियाबाद के दुहाई स्थित एक स्कूल में कराई जा रही थी। जिसमें बड़ौत से बैठकर कंप्यूटर के माध्यम से सॉल्वर सेंधमारी कर रहे थे। नौ फरवरी को एसटीएफ ने बड़ौत की आवास विकास कॉलोनी में छापामारी कर परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप, एक कंप्यटूर, एक डेस्कटॉप, आठ मोबाइल फोन, छह स्क्रीन शॉट, आठ एडमिट कार्ड बरामद बरामद किए। इस प्रकरण में फिरोजाबाद जिले के टूंडला निवासी रामबीर और अंकित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जेल में बंद रामबीर और अंकित ने न्यायालय में जमानत अर्जी दायर की थी। जिसे सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।