बड़ौत में गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू
गुराना रोड पर मीरापुर रजवाहे पर गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर ने इसका शुभारंभ किया। इस परियोजना का लक्ष्य 10,000 परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान करना है।...
शहर के गुराना रोड स्थित मीरापुर रजवाहे पर गैस पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर ने कार्य का शुभारंभ कराया। पाइपलाइन बिछने के बाद करीब 10 हजार परिवारों को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। गैस कंपनी द्वारा नगर में पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर ने कार्य का शुभारंभ किया। कपंनी के अधिकारियों ने बताया कि दो महीने में पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद शहर में परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कंपनी के मैनेजर अमित चौधरी ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद करीब 10 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कनेक्शन के दौरान ली जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस का निर्धारण किया जाना अभी बाकी है, जिसे शीघ्र तय कर लिया जाएगा। अध्यक्ष बबीता तोमर ने कहा कि इस योजना से शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी और लोगों को परेशानियों से भी राहत मिलेगी। इस दौरान रालोद नेता अश्वनी तोमर, वरुण तोमर, अवर अभियंता शिखा दुबे, अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार, मौसम अली, दिनेश कुमार, अंकित तालियान के अलावा रमेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राहुल तोमर, योगेश तोमर, रॉबिन कश्यप, व अमित राठी, इमरान, गौरव तोमर, जावेद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।