Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGangster tractor confiscated on order of court

कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर का ट्रैक्टर जब्त

Bagpat News - क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव में फरार गैंगस्टर के आरोपी के ट्रैक्टर की कुर्की कर पुलिस ने जब्त कर लिया। डौलचा गांव के जंगल में सरकारी भूमि को एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने फसल को नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 27 Aug 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

अमीनगर सराय। क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव में फरार गैंगस्टर के आरोपी के ट्रैक्टर की कुर्की कर पुलिस ने जब्त कर लिया। डौलचा गांव के जंगल में सरकारी भूमि को एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने फसल को नष्ट करवाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई।

थाना प्रभारी शिव प्रकाश ने बताया कि सिंघावली अहीर निवासी सुखबीर पुत्र धर्मपाल पर थाने में कई मामले दर्ज है। आरोपी गैंगस्टर में फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को आरोपी के घर से ट्रैक्टर की कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसमें स्वराज टै्रक्टर को जब्त कर लिया गया।

डौलचा गांव के जंगल में डालचंद निवासी सिंघावली अहीर और सुखबीर निवासी डौलचा ने तालाब की लगभग 12 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा कर धान की फसल बो रखी थी। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एसडीएम बागपत से की थी।

बुधवार को राजस्व विभाग की टीम कानूनगो कुलदीप राठी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची, जिसमें शिकायत सही मिली। टीम ने ट्रैक्टर द्वारा धान की फसल को नष्ट कराकर भूमि को कब्जामुक्त कराया और ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें