कोविड अस्पताल खेकड़ा में दो महिला सहित चार की मौत
कोविड अस्पताल खेकड़ा में दो महिला सहित चार की मौतमहत्वपूर्ण: कोविड अस्पताल खेकड़ा में दो महिला सहित चार की मौतमहत्वपूर्ण: कोविड अस्पताल खेकड़ा में...
कस्बे के कोविड अस्पताल में कोरोना रोगियों के मरने का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर फिर अस्पताल में दो महिलाओं सहित चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इन मौतों के साथ ही अस्पताल में मरने वाले कोरोना रोगियों की संख्या 60 पर पहुंच गई है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे के कोविड अस्पताल में 18 अप्रैल से कोरोना रोगियों के मरने का सिलसिला चला आ रहा है। पिछले 14 घंटों में फिर यहां दो महिलाओं सहित चार करो ना रोगियों की मौत हो गई। इनमें खेकड़ा की भी एक महिला शामिल है। वह 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुई थी। दो दिन पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह उसका ऑक्सीजन लेबल बेहद डाउन चला गया चिकित्सकों ने ऑक्सीजन के जरिए उसे राहत पहुंचाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी मौत हो गई।
उसके परिजनों ने बताया कि उसके साथ ही अस्पताल में बिनौली की एक महिला और छपरौली व पाबला गांव के भी दो पुरुष रोगी भर्ती थे। उनके भी मौत हो गई। इनमें दो की मौत शनिवार की रात में और एक की मौत रविवार की सुबह हुई। इन मौतों के साथ ही अस्पताल में मरने वाले करो ना रोगियों की संख्या 60 पर पहुंच गई है। सभी मृतकों का कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।