Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFire at Sugarcane Crusher in Khatta Prahladpur Loss of 3 Lakh Rupees

गन्ने की खोई में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

Bagpat News - - करीब तीन लाख रुपये का नुकसानगन्ने की खोई में असामाजिक तत्वों ने लगाई आगगन्ने की खोई में असामाजिक तत्वों ने लगाई आगगन्ने की खोई में असामाजिक तत्व

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
गन्ने की खोई में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

खट्टा प्रहलादपुर के जंगल में बीती देर रात गन्ना क्रेशर पर गन्ने की खोई का ढेर में आग लग गई। आग लगने से लगभग 500 कुंतल खोई जलकर राख हो गई, जिससे क्रेशर मालिक को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश खोई जल चुकी थी।

ढिकौली गांव निवासी सुबोध पुत्र शीशपाल का खट्टा प्रहलादपुर के जंगल में क्रेशर है। बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रेशर में लगे खोई के ढेर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्रेशर को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने घटना की सूचना क्रेशर मालिक को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद डॉयल-112 नंबर पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग तीन लाख रुपये की खोई जलकर नष्ट हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें