Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतFinal Warning to Defaulters Under Minority Department s Term Loan Scheme

अल्पसंख्यक विभाग ने बकायेदारों को दी अंतिम चेतावनी

जिला अल्पसंख्यक विभाग ने टर्मलोन योजना के तहत बकायेदारों को अंतिम चेतावनी दी है। बकायेदारों को जल्दी अपनी बकाया राशि जमा करने के लिए कहा गया है, अन्यथा भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी। गारंटरों से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:06 PM
share Share

जिला अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित टर्मलोन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 1995-96 से अब तक लोन लेने वाले सभी बकायेदारों को अंतिम चेतावनी दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कैलाश चन्द्र तिवारी ने निर्देश दिया है कि बकायेदार जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा कर रसीद प्राप्त करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर बकाया राशि समय पर नहीं चुकाई गई, तो भू-राजस्व बकाया की तरह वसूली की जाएगी, जिसमें अतिरिक्त ब्याज भी शामिल होगा। साथ ही, यदि बकायेदार राशि जमा नहीं करते, तो गारंटरों से भी वसूली की जाएगी। इसके लिए बकायेदार और गारंटर दोनों जिम्मेदार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख