नाली के विवाद को लेकर हुई मारपीट, दो घायल
कस्बे में नाली में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली में पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर...
खेकड़ा। संवाददाता
कस्बे में नाली में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली में पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।
कस्बे के मौहल्ला रामपुर में बडागांव फाटक के पास रविवार की दोपहर नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे, लाठी डंडे चले। मारपीट मे एक पक्ष का मुकेश व दूसरे पक्ष का युवक प्रवीन घायल हो गए। दोनों के परिजनों व मौहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट बीच बचाव कर बंद कराई। दोनों पक्षों ने कोतवाली मे पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया। कोतवाली प्रभारी शिवप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।