Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Raise Issues on Kisan Diwas Illegal Deductions and Infrastructure Concerns

किसान दिवस में हंगामा, लेखपालों पर वसूली का आरोप

Bagpat News - किसान दिवस पर जनपद के किसानों ने अपनी समस्याएँ उठाईं। लेखपालों द्वारा खतौनी में अवैध वसूली का आरोप लगाया गया। एनएचएआई पर मिट्टी उठाने और भुगतान में धांधली का आरोप भी लगा। किसानों ने बिजली विभाग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 15 Jan 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on

किसान दिवस के अवसर पर जनपद के किसानों ने अपनी समस्याओं को मुखरता से उठाया। उन्होंने खतौनी में संशोधन के नाम पर लेखपालों द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगाए। किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान अशोक कुमार ने एनएचएआई पर आरोप लगाया कि एक मीटर के एग्रीमेंट के बावजूद 3.5 मीटर मिट्टी उठाई गई है, जबकि भुगतान केवल एक मीटर का हुआ है। चकबंदी विभाग के किसी अधिकारी के बैठक में न आने पर भी किसानों ने नाराजगी जताई। सीडीओ ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने चेतावनी दी कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश न करे, वरना किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मुबारिकपुर गांव से आवारा पशुओं को पकड़वाने और खतौनी संशोधन के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। गुर्जर ने गन्ने से लदे ट्रकों के लिए झुकी बिजली लाइनों को ऊपर करने और बागपत से प्रयागराज तक बस सेवा शुरू करने की मांग भी की। एनएचएआई द्वारा तोड़े गए मार्गों की मरम्मत का मुद्दा भी उठा, जिस पर एडीएम (न्यायिक) सुभाष सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द मरम्मत कराई जाएगी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह, और जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, सहायक निबंधक इंदु सिंह, अधीक्षण अभियंता केपी खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें