बकाया गन्ना भुगतान के लिए किसानों को करना होगा बड़ा आंदोलन
- किसानों को अपनी मांगों के लिए खुद खड़ा होना होगाबकाया गन्ना भुगतान के लिए किसानों को करना होगा बड़ा आंदोलनबकाया गन्ना भुगतान के लिए किसानों को करना
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि बागपत जनपद में किसानों के सामने बड़ी समस्या बकाया गन्ना भुगतान है। भुगतान के लिए किसानों को बड़ा आंदोलन करना होगा।
राकेश टिकैत रविवार को बावली गांव में छात्र नेता शेखर तोमर के आवास पर किसानों की बैठक ली। उन्होंने किसानों से कहा कि इस समय गन्ना किसान सबसे अधिक परेशान है। उनकी मांगों के लिए आंदोलन होने बंद हो गए है। मिल मालिकों ने सोची समझी रणनीति के तहत किसानों का बकाया भुगतान रोकना शुरू कर दिया है, जिससे किसान बकाया भुगतान की मांग को लेकर अपनी लड़ाई लड़ते रहे और गन्ना मुल्य में वृद्धि तक उनकी सोच ही ना जाए।
रालोद पर तंज कसते हुए कहा कि बागपत में रालोद अपने को किसानों की पार्टी कहती है, लेकिन रालोद ने सरकार में शामिल होने के बाद भी किसानों के लिए कुछ नहीं किया। अब यहां पर किसानों की आवाज कौन उठाएगा। किसानों को अपनी समस्याओं के लिए खुद खड़ा होना होगा। किसान अपने ट्रैक्टर तैयार रखे। सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
प्रदेश में होने वाले उप चुनाव के बारे में राकेश टिकैत ने बताया कि ये चुनाव सरकारों के होते है। इनमें वह किसी को जितने नहीं देंगे। मलकपुर मिल का भुगतान यहां से नहीं मोदीनगर से होगा। मोदी ग्रुप की मिल के साथ अन्य फैक्ट्रियों को बंद कराकर आंदोलन किया जाए तो भुगतान हो जाएगा।
बताया कि वर्तमान में किसान फसलों की उचित मूल्य न मिलने, बढ़ती महंगाई, और कर्ज के दबाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का सही मुआवजा नहीं मिल रहा, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है। सरकार को किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए। इस मौके पर मनोहर सिंह,कवर पाल तोमर, कुलदीप प्रमुख, गौरव प्रधान, राजेन्द्र चौधरी दोघट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।