Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतFarmers Protest Looms in Baghpat Over Sugarcane Payment Issues Rakesh Tikait

ईवीएम के भरोसे ईमानदारी से चुनाव नहीं हो सकता: राकेश टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि बागपत में किसानों के सामने बकाया गन्ना भुगतान की समस्या है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो बड़ा आंदोलन होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 Oct 2024 11:04 PM
share Share

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि बागपत जनपद में किसानों के सामने बड़ी समस्या बकाया गन्ना भुगतान है। भुगतान के लिए किसानों को बड़ा आंदोलन करना होगा। प्रदेश में होने वाले उप चुनाव पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा अब चुनाव सत्ता के रह गए है। ईवीएम के भरोसे देश में ईमानदारी से चुनाव नहीं हो सकता है। राकेश टिकैत शुक्रवार को नगर की चौधरान पट्टी में देशखाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनका हाल जानने के बाद पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बागपत जनपद में सबसे अधिक गन्ने की खेती होती है और उसके भुगतान की समस्या बड़ी समस्या है। उन्होंने रालोद पर तंज कसते हुए कहा कि अब ये लोग सरकार में शामिल है। अगर यहां के मिलों से भुगतान करा दे तो इसका मैसेज पूरे प्रदेश में जाएगा। बागपत जनपद में ही सबसे पहले बढ़ी बिजली की दरों को लागू किया गया था। अब स्मार्ट मीटर लगाए जाने की बात कहीं जा रही है। किसानों को अपनी समस्याओं के लिए बड़ा आंदोलन करना होगा। मलकपुर मिल का भुगतान यहां से नहीं मोदीनगर से होगा। मोदी ग्रुप की मिल के साथ अन्य फैक्ट्रियों को बंद कराकर आंदोलन किया जाए तो भुगतान हो जाएगा। बताया कि वर्तमान में किसान फसलों की उचित मूल्य न मिलने, बढ़ती महंगाई, और कर्ज के दबाव से जूझ रहे हैं। चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर देशखाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, गौरव बड़ौत,रविन्द्र बिजरौल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें