Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतFarmers Protest Against Dealer s Pressure to Buy Nano Urea Along with DAP

डीएपी पाने को नेनो यूरिया लेने की शर्त, किसानों ने किया विरोध

अमीनगर सराय, संवाददाता।डीएपी पाने को नेनो यूरिया लेने की शर्त, किसानों ने किया विरोधडीएपी पाने को नेनो यूरिया लेने की शर्त, किसानों ने किया विरोधड

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 24 Nov 2024 12:11 AM
share Share

कस्बे के सराय बिनोली मार्ग पर स्थित खाद की दुकान पर किसानों को डीएपी के साथ नेनो यूरिया लेने का दबाव बनाया जा रहा है। किसानों ने इसका विरोध किया तो डीलर ने डीएपी देने से इंकार कर दिया। किसानों ने उच्चाधिकारियों से डीलर की मनमानी की शिकायत की है। क्षेत्र मे वैसे ही डीएपी की कमी है जिसकी वजह से सोसाइटी न जाकर किसान कस्बे में दुकानों से डीएपी खाद रहे है। किसानों ने बताया की डीलर डीएपी के साथ नेनो यूरिया लेने का दबाव बनाते है अगर यूरिया नही लेते तो डीएपी देने से इंकार कर देते है। सिंघावली अहीर से किसान गुड्डू, राजेश, अनिल, कमाला जोगिंद्र, महेश, रणधीर, लुहारा से दीनू, विक्रम, सुरेंद्र, कृष्ण पाल ने डीलर पर नेनो यूरिया लेने का दबाव बनाने की बात कही। अगर किसान विरोध करता है तो उसको खाद नही दिया जा रहा है। किसानों की डीलर से नोकझौंक भी हुई। किसानों ने उच्चाधिकारियों से डीलर की शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें