नोंकझोंक के बीच महनवा गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू
Bagpat News - नोंकझोंक के बीच महनवा गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरूनोंकझोंक के बीच महनवा गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरूनोंकझोंक के बीच महनवा गांव में चकबंदी प्रक्रिय
चकबंदी विभाग ने ग्राम पंचायत सूरजपुर महनवा में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों की बैठक ली। बैठक में किसानों ने चकबंदी का विरोध किया।
मंगलवार को चकबंदी विभाग की सीओ अनुला सिंह, कानूगो राजेंद्र सिंह आदि विभागीय टीम ने चकबंदी प्रक्रिया को लेकर ग्राम पंचायत सूरजपुर महनवा में आयोजित बैठक में किसानों से वार्ता की। वार्ता के दौरान चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों और चकबंदी अधिकारियों के बीच नोंकझोंक हुई। किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया का विरोध किया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से चकबंदी प्रक्रिया रुकवाने की मांग की है। इसी दौरान चकबंदी विभाग की सीओ व कानूगों ने किसानों को चकबंदी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए चकबंदी प्रक्रिया का पक्ष जाने के लिए किसानों को फार्म नंबर छह की जानकारी दी। कहा कि चकबंदी पक्ष जाने के लिए किसानों को फार्म नंबर छह भरवाया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान आल्हा, अमरपाल, उदयराज, बृजमोहन, कृष्ण, संदीप, सुभाष, देवेंद्र, रामकुमार, अमित, मनोज आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।