आवारा पशुओं से फसल बचाने की लगाई गुहार
Bagpat News - ग्राम शहबानपुर, गौना और ललियाना के किसानों ने नीलगायों से अपनी फसलों को बचाने के लिए बीडीओ से मदद मांगी है। किसानों का कहना है कि नीलगायें उनकी मेहनत की कमाई को बर्बाद कर रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक...

ग्राम शहबानपुर, गौना और ललियाना के किसानों ने अपनी फसलों को नीलगायों से बचाने के लिए बीडीओ खेकड़ा बाल गोविंद यादव से गुहार लगाई है। किसानों का कहना है कि शहबानपुर मोजे में स्थित जंगल में सैकड़ों की संख्या में नीलगाय मौजूद हैं, जो उनकी मेहनत की कमाई को बर्बाद कर रही हैं। कहा कि किसान कर्ज लेकर खेती करता है लेकिन नीलगायों के झुंड उसकी पूरी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है और कई किसान मानसिक तनाव में हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं हुआ तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो सकते हैं।
परेशान किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विकास भवन पहुंचा और बीडीओ खेकड़ा बाल गोविंद सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मौके पर महेंद्र सिंह, प्रिंस, धर्मसिंह, अमन कुमार, शिवकुमार, अमित यादव, तिलकराम, ललित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।