गन्ना भुगतान को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
Bagpat News - भड़ल गांव में भाकियू अराजनैतिक की बैठक में गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया गया। जिलाध्यक्ष नरेशपाल पंवार ने चेतावनी दी कि यदि गन्ना मिलों ने शीघ्र भुगतान नहीं किया, तो किसान आंदोलन करेंगे। कई मिलें...

भड़ल गांव में आयोजित भाकियू अराजनैतिक की बैठक में गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया गया। बैठक में शीघ्र गन्ना बकाया भुगतान न कराए जाने को लेकर शीघ्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष नरेशपाल पंवार ने कहा कि गन्ना मिलों का पेराई सत्र अंतिम समय में पहुंच रहा है लेकिन अभी तक कई मिलों ने किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं कराया है। मलकपुर, किनौनी,भैंसाना आदि गन्ना मिलें किसानों के भुगतान में लेट लतीफी कर रही है। जबकि इस बार सरकार द्वारा गन्ना भाव भी नहीं बढ़ाया गया है। कहा कि शीघ्र गन्ना मिलों द्वारा बकाया भुगतान न कराया गया तो किसान आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। बैठक में जिला महासचिव कृष्णपाल राणा, ऋषभ, श्याम सिंह, राजबीर सिंह, शुभम शर्मा, राहुल तोमर, श्रवण कुमार, विरेंद्र राणा, श्यामवीर राणा, शाबीर, वकील अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।