Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers Demand Compensation and Unblocking of Roads on Delhi-Dehradun Expressway

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर चक मार्ग बंद होने से किसान परेशान

Bagpat News - बागपत, संवाददाता।दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर चक मार्ग बंद होने से किसान परेशानदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर चक मार्ग बंद होने से किसान परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 21 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर चक मार्ग बंद होने से किसान परेशान

जिले के किसानों ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान अवरुद्ध चक मार्गों को खुलवाने और अधिक अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस संबंध में किसान संघर्ष समिति ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा।

कलेक्ट्रेट पर पहुंचे किसानों ने बताया कि एक्सप्रेसवे निर्माण के कारण कई गांवों के चक मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे खेतों तक पहुंचना और कृषि कार्य करना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, भूमि अधिग्रहण के दौरान गजट में दर्ज रकबे से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। किसानों ने डीएम से संबंधित विभाग को निर्देश देकर अवरुद्ध चक मार्गों को खुलवाया जाने और अधिक अधिग्रहित जमीन की माप-तौल कराकर उचित मुआवजा सुनिश्चित किए जाने की मांग की। इस मौके पर नीरज, वेदसिंह, हरपाल सिंह, तिरशपाल, अनिल आर्य आदि मौजूद रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें