बैंक प्रबंधक पर किसान को धमकाने का आरोप, ओड़ियो वायरल
केनरा बैंक की दाहा शाखा से किसान सतप्रकाश का ऋण बिना जानकारी के किसान क्रेडिट कार्ड में जमा कर दिया गया। जब किसान ने इसका कारण पूछा, तो शाखा प्रबंधक ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।...
केनरा बैंक दाहा शाखा से लिया गया ऋण बिना किसान को जानकारी दिए ही किसान क्रेडिट कार्ड में जमा कर लिया गया। जब किसान ने इसका कारण पूछना चाहा तो शाखा प्रबंधक द्वारा किसान को फोन पर ही गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी ऑडियो भी वायरल हो रही है। किसान ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर कार्रवाई की मांग की है। हालाकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। कान्हड़ गांव निवासी किसान सतप्रकाश पुत्र धर्मपाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल, प्रधानमंत्री कार्यालय, डीएम बागपत के यहां शिकायत भेजकर आरोप लगाया कि उसने बैंक से केसीसी बनवाया हुआ है। जिसका समय पर ऋण लेकर भुगतान करता रहा। लेकिन उसके भाई पर बीमारी के कारण अधिक रकम खर्च हो गई। जिसकी वजह से वह वर्ष 2022 के बाद ऋण की किस्त जमा नहीं कर पाया। शाखा प्रबंधक किस्त के लिए दबाव बनाते रहे। बाद में उसे टर्म ऋण लेने की सलाह दी उसने एक लाख का ऋण ले लिया, लेकिन जब उसने ऋण की रकम मांगी तो उसे रकम यह कह कर देने से मना कर दिया की ऋण की रकम केसीसी में जमा कर दी गई। इसकी जब फोन पर जानकारी मांगी तो शाखा प्रबंधक ने उसे गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इसकी किसान ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में शाखा प्रबंधक केनरा बैंक दाहा सज्जन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उस दिन उनका बेटा बीमार था जो हॉस्पिटल में भर्ती था। वह बहुत दुखी थे जबकि किसान उसे रात के समय बार-बार फोन कर रहा था। जिस कारण गुस्से में वे किसान पर भड़क गये थे। उनका कोई इरादा किसान को दुख पहुंचने का नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।