स्कार्पियों और पांच लाख रुपये की डिमांड पूरी न होने पर तोड़ा रिश्ता
Bagpat News - - शादी से पहले ही युवक पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ा रिश्तास्कार्पियों और पांच लाख रुपये की डिमांड पूरी न होने पर तोड़ा रिश्तास्कार्पियों
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान ने अपनी पुत्री की शादी गाजियाबाद के एक युवक के साथ तय की थी। युवती पक्ष युवक को शादी में ब्रेजा कार और 2.51 लाख रुपये दे रहा था। जिसके बाद रिंग्स सेरामनी हो गई थी। आरोप है कि अब युवक पक्ष दहेज में स्कार्पियो कार और पांच लाख रुपये की नकदी मांगने लगा। असर्मथता जताई, तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया और दूसरी जगह युवक का रिश्ता तय कर दिया। युवती के परिजनों ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि युवक प्राईवेट नौकरी करता है। उसे अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है। जिसके बाद किसान ने उसके साथ अपनी पुत्री का रिश्ता तय कर दिया था। पिछले दिनों रिंग सेरोमनी आयोजित हुई, जिसमें दोनों और के सैकड़ों लोग शामिल हुए। युवक पक्ष के कहने पर हलवाई से लजीज व्यंजन बनवाए गए। रिंग सेरोमनी के दौरान किसान ने युवक को शादी में ब्रेजा कार और 2.51 लाख रुपये की नकदी देने की बात की। तब तो युवक पक्ष उससे संतुष्ट दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद उसकी डिमांड बढ़ गई। युवती के परिजनों ने बताया कि अब वे स्कार्पियो कार और पांच लाख रुपये की नकदी मांगने लगे थे। उन्होंने असमर्थता जताई, तो युवक पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। इतना ही नहीं युवक का किसी दूसरी लड़की के साथ रिश्ता भी तय कर दिया। शुक्रवार को युवती के परिजन कोतवाली पर पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।