किसान दिल्ली जाए तो फोर्स तैनात, पहलगाम में घुस गए आतंकी: ठाकुर पूरन सिंह
Bagpat News - अमीनगर सराय, संवाददाता।किसान दिल्ली जाए तो फोर्स तैनात, पहलगाम में घुस गए आतंकी: ठाकुर पूरन सिंहकिसान दिल्ली जाए तो फोर्स तैनात, पहलगाम में घुस गए आ

सिंघावली अहीर गांव में शनिवार को एक महिला की शोक सभा में पहुंचे किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, साथ ही कई मुद्दों पर सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया। ठाकुर पूरन सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करता है, तो बॉर्डर से पहले ही फोर्स को तैनात कर दिया जाता है, लेकिन आतंकवादी सीमा के अंदर पहलगाम में घुस आए और निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर डाली। वहां फोर्स तैनात क्यों नहीं थी। सरकार आज मजबूत स्थिति में है, इसलिए सरकार को आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए। पानी रोक देने या वीजा रोक देने से भारत की जनता को चैन मिलने वाला नही है। आतंकियों का नामोनिशान मिट जाना चाहिए, तभी हमारे दिलों को शांति मिलेगी। इस दौरान अनु मलिक, कालूराम, परवेज अहमद, रोहित शर्मा, नवीन मालिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।