रजनीश हत्याकांड: बावली गांव के लोग एसपी से मिले
बड़ौत के बावली गांव में रजनीश हत्या मामले में चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए जाने पर परिजन भड़क गए। उन्होंने एसपी से शिकायत की और गवाहों के बयान दर्ज कराने की मांग की। रजनीश की हत्या 8 सितंबर को...
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव के रजनीश हत्याकांड के मुकदमे में चश्मदीद गवाह के बयान दर्ज नहीं किए जाने से मृतक के परिजन भड़क गए। उन्होंने गुरुवार को एसपी से शिकायत करते हुए चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज कराने की मांग की। गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे बावली गांव के चरण सिंह ने बताया कि गत आठ सितंबर को उसके बेटे रजनीश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी वेदपाल और उसकी पत्नी राजेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जिसमें एक आरोपी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। हत्या की घटना के कई चश्मदीद गवाह भी है, लेकिन विवेचक ने चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज नहीं किये है। इस मामले में सीओ विजय चौधरी का कहना है कि हत्या के मुकदमे में दो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना की जांच चल रही है। गवाहों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।