Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतFake Bisleri Bottles Seized in Baraut Food Safety Department Launches Crackdown

बड़ौत में नकली पेयजल की 200 बोतलें कराई नष्ट

बागपत, संवाददाता।बड़ौत में नकली पेयजल की 200 बोतलें कराई नष्टबड़ौत में नकली पेयजल की 200 बोतलें कराई नष्टबड़ौत में नकली पेयजल की 200 बोतलें कराई नष्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 6 Oct 2024 11:36 PM
share Share

डीएम के निर्देशों के तहत बड़ौत में नकली और मिसब्रांडेड बिसलेरी की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बेवरेज एजेंसियों, कन्फेक्शनरी शॉप्स और दुकानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नकली बिसलेरी के 200 बोतलें बरामद की गईं। इनमें से 100 बोतलें देवेंद्र किराना स्टोर, दिल्ली-सहारनपुर रोड बड़ौत से, 60 बोतलें गौरव कन्फेक्शनरी, नेहरू रोड से, और 40 बोतलें लोकेंद्र तोमर, सराय रोड से मिलीं। सभी बोतलें मौके पर नष्ट कर दी गईं। कार्रवाई के दौरान एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा, सीओ विजय चौधरी, सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह, और खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा चौधरी उपस्थित रहे।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें