Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsEnergy Department Extends Deadline for One-Time Settlement Scheme

ओटीएस योजना का दूसरा चरण एक सप्ताह बढ़ा

Bagpat News - - उपभोक्ता 22 जनवरी तक दूसरे चरण का उठा सकेंगे लाभओटीएस योजना का दूसरा चरण एक सप्ताह बढ़ाओटीएस योजना का दूसरा चरण एक सप्ताह बढ़ाओटीएस योजना का दूस

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on

ऊर्जा विभाग की एकमुश्त समाधान योजना के दूसरे चरण की अवधि बढ़ा दी गई है। अब उपभोक्ता दूसरे चरण का लाभ 22 जनवरी तक उठा सकेंगे। इस बीच उपभोक्ता बकाया जमा करके अधिभार में छूट ले सकते हैं। योजना के दो चरणों में जिले से अब तक राजस्व को 30 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता केपी खान ने बताया कि दूसरे चरण में एक किलोवाट भार तक एवं पांच हजार रुपये के बकाये पर एकमुश्त भुगतान करने पर अधिभार में 70 प्रतिशत एवं किश्तों में जमा करने पर 55 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसी प्रकार एक किलोवाट भार तक घरेलू उपभोक्ता तथा पांच हजार रूपये से अधिक बकाये के एकमुश्त भुगतान पर 50 प्रतिशत और किस्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है। एक किलोवाट से अधिक भार के घरेलू उपभोक्ताओं, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं, निजी संस्थानों व लघु एवं मध्यम उद्योग के सभी भार के उपभोक्ताओं को बकाये के एकमुश्त भुगतान पर 40 प्रतिशत तथा किश्तों में भुगतान पर 30 प्रतिशत की छूट मिल रही है। किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च, 2023 तक के उनके बकाये विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए सात मार्च, 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा। बताया कि पंजीकरण कराते समय 30 सितंबर, 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाये का 30 प्रतिशत राशि जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण तक 32 हाजार उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लिया है, जिससे 30 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। उन्होंने बताया कि शासन ने ओटीएस योजना के दूसरे चरण की अवधि को बढ़ा दिया है। अब उपभोक्ता 22 जनवरी तक दूसरे चरण में मिलने वाली छूट का लाभ उठा सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें