खेकड़ा में 30 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप, पेयजल को तरसे
शु्क्रवार को देर सांय तेज आंधी-तूफान की वजह से खेकड़ा में कई जगहों पर विद्युत खंभे और विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में शहर एवं ग्रामीण...
शु्क्रवार को देर सांय तेज आंधी-तूफान की वजह से खेकड़ा में कई जगहों पर विद्युत खंभे और विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 30 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप होने से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यसत हो गया। यहां तक कि शनिवार को पेयजल की समस्या खड़ी हो गई। उधर बागपत शहर में भी दोपहर 2 बजे के बाद विद्युतापूर्ति में कटौती गई। विद्युतापूर्ति कटौती से लोग परेशान रहे।
खेकड़ा में पिछले 30 घंटे ले बिजली आपूर्ति ठप रहने से कस्बावासी बेहाल बने हुए हैं। पेयजल समस्या से लेकर पशुओं के चारे का भी संकट बना हुआ है। विद्युत अधिकारी तेज आंधी और तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात कही है। उधर शनिवार को 30 घंटे बीत जाने के बाद भी उनको दुरस्त नहीं कर पाए। जिससे लोग बेहाल बने हुए हैं। रेलवे रोड, मैन बाजार, जैन कॉलेज रोड आदि सब स्थानों पर पेयजल संकट बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने एसडीएम से शिकायत की है। बागपत शहर में भी यही स्थिति बनी रही। मेरठ रोड, सीएचसी-सिसाना मार्ग सहित कई मोहल्ले में विद्युतापूर्ति में कटौती की गई। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि गत दिवस तेज आंधी आने की वजह से कई जगहों पर विद्युत लाइन में फाल्ट होने की वजह से दिक्कतें आ रही है। शीघ्र सुधार कर लिया जाएगा। उधर चर्चा है कि चुनाव की वजह से बिजली आपूर्ति में कटौती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।