Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsElectricity Employee Alleges Theft of 80 000 via Mobile Transfer to Hyderabad Account

एसएसओ के मोबईल से 80 हजार रुपये हैदराबाद ट्रांसफर किये

Bagpat News - कस्बे के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ बलबीर ने आरोप लगाया है कि उसके मोबाइल से 80,000 रुपये हैदराबाद के अकाउंट में भेजे गए। घटना के समय वह ड्यूटी के दौरान सो गया था। पुलिस को तहरीर देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 3 Jan 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के132 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ ने साथ में काम कर रहे हेल्पर पर मोबाइल से अस्सी हजार रुपए हैदराबाद के एक अकाउंट में भेजने का आरोप लगाया। विद्युत कर्मी ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने विद्युत कर्मी को टरका दिया। एसएसओ बलबीर पुत्र पन्ना लाल ने बताया कि एक जनवरी को रात्रि आठ बजे ड्यूटी कर सो गया था। बिजलीघर पर लुहारा व बरसिया गांव के रहने वाले दो संविदाकर्मी हेल्पर भी मोजूद थे। सुबह जब जागा तो मोबाइल में करीब 80 हजार रुपए डेबिट का मेसेज देखा। पहली तारीख को ही सेलरी अकाउंट में आई थी और वो गायब मिली। बैंक पहुंचकर रुपयों के बारे में जानकारी मांगी। तो उन्होंने मुझे बताया की ये पैसा किसी ने आपके मोबाइल से मेधापुर हैदराबाद के किसी अकाउंट में ट्रांसफर किया है। दोनो हेल्पर उसके फोन को इस्तेमाल भी करते है, उन्होंने ही अकाउंट का पिन बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें