Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsElderly Man Protests Against False Allegations of Molestation in Shabga Village

72 वर्षीय बुर्जुग को छेड़छाड़ के मुकदमे में जेल भेजने पर भड़के ग्रामीण

Bagpat News - - छपरौली थाना क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन72 वर्षीय बुर्जुग को छेड़छाड़ के मुकदमे में जेल भेजने पर भड़के ग्रामीण72 वर्षीय

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 9 Oct 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on

शबगा गांव के 72 वर्षीय वृद्ध को बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजे जाने के विरोध में बुधवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बच्ची की मां ने वृद्ध को झूठे मुकदमे में फंसाया है। वृद्ध ने बच्ची को केवल रास्ते से हटाया था, उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की थी। उन्होंने एसपी से मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा के रहने वाले काफी ग्रामीण बुधवार को एसपी ऑफिस पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि छपरौली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मुकदमा लिखते हुए 72 वर्षीय बुर्जुग को बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में जेल भेज दिया, जबकि वृद्ध की नजर भी काफी कमजोर है। वह तो नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जा रहा था। जिस समय वृद्ध नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जा रहा था, उस समय गांव के काफी लोग भी मौके पर मौजूद थे। वृद्ध ने तो खेल रही बच्चियों को रास्ते से हटाया था, ना कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। बच्ची की मां ने वृद्ध और उसके परिजनों को झूठे आरोपों में फंसाया है। उन्होंने एसपी से मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने और मौके पर मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज कराने की मांग की। एसपी ने पीड़ित परिवार ओर ग्रामीणों को घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें