Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतElderly and Special Applicants to Get Driving Licenses Easily at ARTO Office

बुजुर्ग और स्वतंत्रता सेनानियों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

एआरटीओ कार्यालय में बुजुर्गों और विशेष श्रेणी के आवेदकों के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अब आसान हो गया है। अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है, जहां वे बिना परेशानी के कागजी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 17 Nov 2024 10:05 PM
share Share

एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस के लिए पहुंचने वाले बुजुर्ग व विशेष श्रेणी के आवेदकों का लाइसेंस अब आसानी से मिलेगा। शासन के निर्देश पर स्वतंत्रता सेनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकार, बजुर्गों के लिए कार्यालय में अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस काउंटर पर कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बुजुर्ग डिजिटल पैसिंल से हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद उनका नया लाइसेंस जारी हो जाएगा। इससे आवेदकों को खासी राहत मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से एआरटीओ कार्यालय में सीनियर सिटीजन का खासा ख्याल रखा जा रहा है। अब तक एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब शासन के निर्देश पर बजुर्गों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकार सहित अन्य श्रेणी के विशेष आवेदकों को लाइसेंस के लिए कार्यालय में इधर उधर नहीं भागना पड़ेगा। कार्यालय में अलग से काउंटर बनाया गया है। इस काउंटर पर कर्मी तैनात किया गया है। इस कर्मी के द्वारा बुजुर्गों को बिठाया जाएगा। इसके बाद लाइसेंस की कागजी प्रक्रिया को पूरा कराने के बाद फोटो आदि की प्रक्रिया को पूरा करने में सहयोग करेगा। इसके बाद डिजीटल पेंसिल से साइन लिए जाएंगे। इस तरह से लाइसेंस आसानी से बन जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देश पर विशेष श्रेणी के लोगों के लिए कार्यालय में अलग से काउंटर बनाया जाएगा। जिससे विशेष श्रेणी के लोग आसानी से लाइसेंस बनवा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें