ईद की नमाज घरों में अता करने की अपील की
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सीओ के नेतृत्व में कस्बे और क्षेत्र के गांव की मुस्लिम बस्तियों में फ्लैग मार्च निकाला। अकीदतमंदों से पवित्र रमजान माह...
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सीओ के नेतृत्व में कस्बे और क्षेत्र के गांव की मुस्लिम बस्तियों में फ्लैग मार्च निकाला। अकीदतमंदों से पवित्र रमजान माह की ईद की नमाज अपने घरों पर ही सोशल डिस्टेंस के साथ अदा करने के अपील की। मस्जिदों के मौलवियों को मस्जिदों में नमाज अदा न कराने के निर्देश दिए।
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सीओ सर्किल मंगल सिंह रावत के नेतृत्व में खेकड़ा, बसी, सुन्हैडा, फखरपुर, मुबारकपुर, रटौल आदि गांव की मुस्लिम बस्तियों में फ्लैग मार्च निकाला। वहां के लोगों को कोरोना संक्रमण की जानकारी दी। बताया कि कोरोना संक्रमण रोजाना लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उनमें से हजारों लोगों की मौतें भी हो रही है। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पवित्र रमजान माह के ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस के साथ अदा करें। मास्क का भी प्रयोग करें। मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए ना जाए। इस दौरान सीओ और कोतवाली प्रभारी एसपी सिंह ने मस्जिदों के मौलवियों से भी वार्ता की। उन्हें कोरो ना की भयावहता की जानकारी दिए और मस्जिदों और ईदगाह में अकीदत मतों को नमाज अदा न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।