Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsE-Lottery for Agricultural Machinery Selection Held in NIC Collectorate for 2024-25

ई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्र

Bagpat News - बागपत, संवाददाता।ई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्रई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्रई-लॉटरी से चयनित किसानों को मिलेंगे क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on

एनआईसी कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए कृषि यंत्रों के चयन हेतु ई-लॉटरी का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ई लॉटरी कार्यक्रम में विकास खंड बागपत से कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी के तहत बाला और बोंबी, रोटावेटर के लिए सोनपत, शाइस्ता और विनोद कुमार, कल्टीवेटर के लिए मांगेराम, और स्मॉल गोदाम के लिए सुनील का चयन हुआ। विकास खंड बड़ौत से पैडी मल्टीक्रॉप थ्रेशर के लिए मनोज कुमार, रोटावेटर के लिए उदयवीर, अजीत सिंह और रघुनाथ का चयन हुआ। विकास खंड बिनौली से कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी में नीतू सिंह और योगेंद्र, रोटावेटर के लिए नरेंद्र और सुधीर को चुना गया।

विकास खंड छपरौली से रोटावेटर के लिए उमेंद्र, रुकसाना और मदन, स्मॉल गोदाम के लिए रामनिवास, सीएचसी ग्रामीण उद्यमी के लिए निर्मला और संजीव कुमार तथा ड्रोन के लिए अतर सिंह का चयन हुआ। विकास खंड खेकड़ा से रोटावेटर के लिए विराज कुमार और जगपाल सिंह, लेजर लैंड लेवलर के लिए शशिपाल और सीएचसी ग्रामीण उद्यमी के लिए सुभाष चंद्र का चयन किया गया।

विकास खंड पिलाना से रोटावेटर के लिए मोहित भाटी और उमेश कुमार तथा सीएचसी ग्रामीण उद्यमी के लिए शिव कुमार चयनित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें