राशन डीलर को डीएसओ ने जारी किया नोटिस
Bagpat News - - राशन वितरण, स्टॉक में मिली अनियमितता पर दिया गया नोटिसराशन डीलर को डीएसओ ने जारी किया नोटिसराशन डीलर को डीएसओ ने जारी किया नोटिसराशन डीलर को डीए
नगर के वार्ड पांच में राशन की दुकान के एक सप्ताह पूर्व अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली अनियमितताओं के चलते डीएसओ ने अब राशन डीलर को नोटिस जारी किया है। दरअसल, एक सप्ताह पूर्व आपूर्ति निरीक्षक दीपक कुमार ने टीम के साथ वार्ड नम्बर 5 के राशन डीलर प्रदीप पंवार के यहां निरीक्षण किया था। जांच में राशन वितरण के बाद भी भंडार में 50 क्विंटल से अधिक राशन मिला था। वहीं राशन दुकान पर राशन लेने आए कुछ कार्ड धारकों ने भी डीलर पर यूनिट से कम राशन देने का आरोप लगाया था। जांच के चलते जिला आपूर्ति निरीक्षक अनूप तिवारी ने राशन डीलर प्रदीप पंवार को नोटिस जारी कर वितरण के बाद राशन ज्यादा मिलने का कारण पूछा गया है। जिला आपूर्ति निरीक्षक अनूप तिवारी ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक व राशन डीलर को नोटिस जारी किए गए है। दोनों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।