औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर सेंपल लिए
औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने फखरपुर गांव में एक अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। उन्होंने 22,622 रुपए की दवाइयां जप्त की और चार दवाइयों के सेंपल लिए। नीरज कुमार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने फखरपुर गांव में अवैध रूप में संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा स्टोर से 22 हजार रूपये से अधिक की दवाइयां जप्त की। चार दवाइयों के सेंपल लिए। औषधि निरीक्षक मोहित कुमार गुरुवार को फखरपुर गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने नीरज कुमार के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्टोर से उन्होंने 22622 रुपए की दवाई जप्त की। उनमें से चार दवाइयो के सेंपल लिए। औषधि निरीक्षक ने बताया कि नीरज कुमार अवैध रूप में मेडिकल स्टोर चला रहा था। शिकायत मिलने पर छापा मारा गया। मेडिकल स्टोर खुला हुआ मिला। नीरज उस पर दवाई बेचता हुआ मिला। मेडिकल स्टोर की सभी दवाइयां को जप्त कर लिया गया है। चार दवाइयां के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। नमूना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नीरज कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।