Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतDrug Inspector Raids Illegal Medical Store in Fakharpur Seizes Over 22 000 Worth of Medicines

औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर सेंपल लिए

औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने फखरपुर गांव में एक अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। उन्होंने 22,622 रुपए की दवाइयां जप्त की और चार दवाइयों के सेंपल लिए। नीरज कुमार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 17 Oct 2024 10:51 PM
share Share

औषधि निरीक्षक ने फखरपुर गांव में अवैध रूप में संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा स्टोर से 22 हजार रूपये से अधिक की दवाइयां जप्त की। चार दवाइयों के सेंपल लिए। औषधि निरीक्षक मोहित कुमार गुरुवार को फखरपुर गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने नीरज कुमार के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। स्टोर से उन्होंने 22622 रुपए की दवाई जप्त की। उनमें से चार दवाइयो के सेंपल लिए। औषधि निरीक्षक ने बताया कि नीरज कुमार अवैध रूप में मेडिकल स्टोर चला रहा था। शिकायत मिलने पर छापा मारा गया। मेडिकल स्टोर खुला हुआ मिला। नीरज उस पर दवाई बेचता हुआ मिला। मेडिकल स्टोर की सभी दवाइयां को जप्त कर लिया गया है। चार दवाइयां के सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। नमूना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नीरज कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें