Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDriver Commits Suicide in Dairy Factory Canter in Ghaziabad

दूध फैक्ट्री के कैंटर चालक ने फांसी लगाकर जान दी

Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।दूध फैक्ट्री के कैंटर चालक ने फांसी लगाकर जान दीदूध फैक्ट्री के कैंटर चालक ने फांसी लगाकर जान दीदूध फैक्ट्री के कैंटर चालक ने फां

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
दूध फैक्ट्री के कैंटर चालक ने फांसी लगाकर जान दी

कस्बे में रविवार रात एक दूध फैक्ट्री के कैंटर चालक ने कैंटर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के पास स्थित एक दूध फैक्ट्री में दूध सप्लाई के लिए कैंटर तैनात था। गाजियाबाद निवासी अरविंद कुमार इस कैंटर का चालक था। रविवार रात वह कैंटर में आराम कर रहा था, तभी उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री संचालकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग फैक्ट्री पहुंच गए। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें