सड़क किनारे बसे गांवों में चलेगी कचरा उठाने को चलेंगी ई-रिक्शा
डीपीआरओ अत्री ने जिले के सड़क किनारे बसे 42 गांवों के प्रधान और सचिवों की बैठक बुलाई, स्वच्छता बनाए रखने के लिए ई-रिक्शे और आरआरसी सेंटर की घोषणा की।
गुरुवार को डीपीआरओ अरुण अत्री ने जिले के सड़क किनारे बसे 42 गांवों के प्रधान और सचिवों की बैठक बुलाई। बैठक में सड़क किनारे बसे गांवों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीपीआरओ अत्री ने बताया कि अब इन गांवों में ई-रिक्शा चलाए जाएंगे, जो कचरा संग्रहण और परिवहन का कार्य करेंगे। इससे गांवों की स्वच्छता में सुधार होगा और गंदगी की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके अलावा, आरआरसी सेंटर भी चालू किए जाएंगे, जिनके माध्यम से कचरे का पुनरावृत्ति और पुन: उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर गांवों में गंदगी की समस्या सामने आती है, तो संबंधित गांव के प्रधान और सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। गांवों के प्रतिनिधियों ने इन नई योजनाओं का स्वागत किया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता में महत्वपूर्ण सुधार होगा। डीपीआरओ अत्री ने सभी प्रधानों और सचिवों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी की सलाह दी और इस पहल को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।