Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतDraft of Master Plan 2031 Submitted in Lucknow Approval Anticipated for Bagpat s Development

महायोजना-2031 का ड्राफ्ट लखनऊ जमा, मंथन शुरू

महायोजना-2031 का ड्राफ्ट लखनऊ में जमा हो चुका है। शासन इस पर विचार कर रहा है, जिससे उम्मीद है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। मंडलायुक्त मेरठ ने ड्राफ्ट को मंजूरी दी है और इसके बाद बागपत का विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:09 PM
share Share

महायोजना-2031 का ड्राफ्ट लखनऊ जमा हो चुका है। जिस पर शासन पर मंथन करना शुरू कर दिया है। जिससे उम्मीद बन चली है कि जल्द ही महायोजना 2031 को स्वीकृति मिल जाएगी। जिसके बाद बागपत के विकास को चार चांद लग जाएंगे। गौरतलब है कि महायोजना-2031 के ड्राफ्ट को मंडलायुक्त मेरठ की स्वीकृति पिछले दिनों मिल गई है। महायोजना पर आई आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए मंडलायुक्त ने प्राधिकरण के अधिकारियों को महायोजना का संशोधित ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने ड्राफ्ट तैयार कर विस्तृत रिपोर्ट समेत उसे लखनऊ भेज दिया था। इस ड्राफ्ट पर मुख्यमंत्री अपनी स्वीकृति प्रदान करेंगे, जिसके बाद महायोजना 2031 पर अमल शुरू होगा। पिछले दिनों प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट पर शासनिक अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। एडीएम एवं सचिव प्राधिकरण सुभाष सिंह ने बताया कि महायोजना 2031 का ड्राफ्ट जमा कराया जा चुका है। अब महायोजना पर मंथन चल रहा है। जल्द ही महायोजना को स्वीकृति मिलने की संभावना है। महायोजना स्वीकृत होते ही बागपत के विकास को चार चांद लग जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र से लेकर ग्रीन एरिया और पार्क डवलप कराएं जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र बढ़ने से उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में सुलभता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें