Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDr Anil Arya Appointed Regional Secretary of Rashtriya Lok Dal in Hastinapur

रालोद के हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महासचिव बने अनिल आर्य

Bagpat News - जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम में डॉ. अनिल आर्य को राष्ट्रीय लोकदल के हस्तिनापुर क्षेत्र का क्षेत्रीय महासचिव बनाया गया। शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर और प्रशस्तिपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 3 Sep 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में मंगलवार को एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रबंधक डॉ. अनिल आर्य को राष्ट्रीय लोकदल के हस्तिनापुर क्षेत्र का क्षेत्रीय महासचिव बनाये जाने पर शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर व उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर ने बताया कि डॉ. अनिल आर्य ने लंबे समय से पार्टी में रहकर पार्टी हित में कार्य किये। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के परामर्श से हस्तिनापुर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन ने उन्हें पार्टी में हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति पर शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर खुशी जताई और चौधरी जयंत सिंह का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर जितेंद्र आर्य, ऋषिपाल सिंह, अश्वनी तोमर, चंद्रवीर शिवांच, नितिन जैन,वैभव जैन, कपिल तोमर, सचिन, मोहित सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें