Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDr Ajay Kumar Inaugurates CC Road in Malmajra and Kamala Villages

छपरौली विधायक ने सीसी रोड का लोकार्पण किया

Bagpat News - बिनौली, संवाददाता।छपरौली विधायक ने सीसी रोड का लोकार्पण कियाछपरौली विधायक ने सीसी रोड का लोकार्पण कियाछपरौली विधायक ने सीसी रोड का लोकार्पण किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

मालमाजरा गांव में 24.74 लाख की लागत से बनायी गयी सीसी रोड़ का शुक्रवार को छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुई सभा में उन्होंने कहा कि सर्व समाज के एक साथ मिलकर चलने क्षेत्र का विकास और तरक्की होगी। कहा कि विधायक निधि से क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने छपरौली के चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय में आगामी सत्र से बीएससी, बीकॉम, एमए की कक्षाएं चलनी शुरू होने की जानकारी दी इसके लिए प्रोफेसर तैनात करने पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आभार प्रकट किया। इससे पहले ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। संचालन प्रधान शलेन्द्र ठाकुर ने किया। इस अवसर पर बिजेंद्र सोलंकी, आकाश सोलंकी, अनुराग सोलंकी, इस्लाम प्रधान, गुलवीर धामा, रामपाल ठेकेदार, प्रधान विपिन सोलंकी, गगन धामा, श्रीपाल धामा, मास्टर अमित धामा,मोहित माखर, संजय आदि उपस्थित रहे। इसके बाद विधायक ने कमाला गांव में भी12.97 लागत से बनाई गयी सीसी रोड़ का लोकार्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें