Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDoubt 27 teachers of two Kasturba Gandhi schools will be verified

संदेह: दो कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के 27 शिक्षक-कर्मी होंगे सत्यापित

Bagpat News - कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की पूर्णकालिक शिक्षा के पद पर शिक्षिका की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी संदेह हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 12 June 2020 07:53 PM
share Share
Follow Us on

कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की पूर्णकालिक शिक्षा के पद पर शिक्षिका की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी संदेह हो गया है। जिसके चलते शासन के आदेश के बाद अब जिले के बड़ौत व छपरौली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तैनात 27 शिक्षक व कर्मियों के अभिलेखों को भी सत्यापित किया जाएगा।

अभिलेखों में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जनपद के बड़ौत स्थित कस्तुरबा गांधी विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम से भर्ती शिक्षिका की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मिलने के बाद शासन ने सभी कर्मचारी, शिक्षकों का सत्यापन करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद जिला समन्वयक बालिका शिक्षा डा. संगीता ने बड़ौत व छपरौली स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तैनात शिक्षक-कर्मचारियों की सूची तैयार की। जहां 27 शिक्षक और कर्मचारी नियुक्त मिले।

दोनों विद्यालयों में तैनात 8 पूर्णकालिक शिक्षकों में एक अनामिका शुक्ला नामक शिक्षिका इस्तीफा देकर चली गई। इसके अलावा उर्दू के दो शिक्षक, एकाउंटेंट-2, हेड कुक एक, एसिस्टेंट हेडकुक दो, चपरासी दो के अलावा अन्य कर्मचारी तैनात है। जिनके दस्तावेजों का सत्यापन बीएसए कार्यालय पर सोमवार को किया जाएगा, जिसके लिए सभी शिक्षक-कर्मचारियों को सूचना भेज दी गई है।

जिला समन्वयक डा. संगीता का कहना है कि सोमवार को दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे, जरा भी गड़बड़ी मिलने पर जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें