Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDouble murder The dead body of the dead the accused sent to jail

दोहरा हत्याकांड: मृतका का शव ले गए मायके वाले, आरोपी जेल भेजा

Bagpat News - शहर के देशराज मोहल्ले में रविवार की रात्रि अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी और पांच साल की मासूम बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतारने का आरोपी पति पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 10 Feb 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on
दोहरा हत्याकांड: मृतका का शव ले गए मायके वाले, आरोपी जेल भेजा

शहर के देशराज मोहल्ले में रविवार की रात्रि अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी और पांच साल की मासूम बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतारने का आरोपी पति पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद उसकी पत्नी का शव मायके वाले अपने साथ ले गए और देर रात्रि मासूम बच्ची के शव को बागपत के कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया।

विदित हो कि रविवार देर रात्रि घरेलू विवाद में गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम ने गर्भवती पत्नी मुस्कान और पांच साल की बेटी अयात की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सोमवार की सुबह खुद ही कोतवाली पहुंचकर उसने सरेंडर करते हुए हत्या करना स्वीकार किया था। जिसमें पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी। वहीं मृतका मुस्कान के पिता इस्लाम ने कोतवाली पर तहरीर देकर आरोपी गुलफाम व उसके पिता मुश्ताक समेत तीन के खिलाफ दहेज की मांग पूरी नही होने पर बेटी मुस्कान की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतका मुस्कान का शव उसके मायके वालों को सौंप दिया गया, जिसे लेकर मायके मुरादनगर चले गए। जहां उसे सुपुर्देखाक किया गया। वहीं पांच वर्षीय बच्ची का शव गुलफाम के परिजनों को सौंपा गया। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुलफाम को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह सिरोही का कहना है कि आरोपी जेल भेज दिया गया है। मुकदमे की जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें