ट्रांसफार्मर की चपेट आकर कुत्ते की मौत, ग्रामीणों का हंगामा
Bagpat News - दाहा, संवाददाता।ट्रांसफार्मर की चपेट आकर कुत्ते की मौत, ग्रामीणों का हंगामाट्रांसफार्मर की चपेट आकर कुत्ते की मौत, ग्रामीणों का हंगामाट्रांसफार्मर
दाहा गांव में शनिवार को खुले में रखें विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट आने से एक कुत्ते की मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विद्युत विभाग को चेतावनी दी कि यदि जल्द ट्रांसफार्मर की बाउंड्री नहीं कराई गई तो धरना शुरू कर देंगे।
दाहा गांव में शनिवार को समिति के सामने खाली प्लाट में पावर कारपोरेशन के दो विद्युत ट्रांसफार्मर रखे है। जिनकी बाउंड्री नहीं होने से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। ग्रामीण कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर की बाउंड्री नहीं कराई गई है। राजा पहलवान, आदेश, विनोद,पुष्पेंद्र,बिजेंद्र आदि ने बताया कि यहां पहले भी कई गौवंश की मौत हो चुकी है। लेकिन विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया। एसडीओ बड़ौत द्वितीय रजत गुप्ता ने बताया कि बाउंड्री के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही ट्रांसफार्मर की बाउंड्री करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।