Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDM Asmita Lal Inspects Archery Camp and Kanha Gaushala in Dhanoora Tikri

डीएम बागपत ने तीरंदाजों का किया उत्साहवर्धन

Bagpat News - दाहा, संवाददाता।डीएम बागपत ने तीरंदाजों का किया उत्साहवर्धनडीएम बागपत ने तीरंदाजों का किया उत्साहवर्धनडीएम बागपत ने तीरंदाजों का किया उत्साहवर्धन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
डीएम बागपत ने तीरंदाजों का किया उत्साहवर्धन

वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में चल रहे तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में शनिवार को डीएम बागपत अस्मिता लाल पहुंचकर तीरंदाजों की कला को परखा। आर्चरी में आए तीरंदाजों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम ने आर्चरी में वाटर कूलर लगवाने,लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने तथा एक शौचालय शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। वहीं आर्चरी से चंद कदम की दूरी पर ही बने मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम के बारे में तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान से पूरी जानकारी ली। कुलदीप वेदवान ने डीएम को एक पत्र सौंपा तथा स्टेडियम को तैयार कराना एवं उसमे 100 बैड का हॉस्टल बनवाने की मांग की, जिससे खिलाड़ी यहीं रहकर अच्छी तैयारी कर सके। डीएम ने फाइलों को देख बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इस मौके पर डिप्टी कलेक्ट्रेट अमरचंद वर्मा, जिला दिव्यांग सक्तिकरण अधिकारी तूलिका शर्मा, नायब तहसीलदार विनय कुमार, सुनील कुमार एडवोकेट, रामछैल पंवार, देवेंद्र सिंह, प्रधनाचार्य रुकुमपाल यादव, राजीव राणा आदि मौजूद रहे।

--------

कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

डीएम बागपत अस्मिता लाल ने शनिवार को टीकरी कस्बे में स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण करते हुए गोशाला में गोवंश के खान पान का रख रखाव एवं पीने के पानी की सुविधा एवं स्वच्छता देखी। कहा की इस समय बेहद गर्मी है ऐसी गर्मी में पीने के पानी का विशेष प्रबंध रखा जाए, पानी की स्वच्छता बनी रहे। गोवंश के लिए चारा पर्याप्त रहना चाहिए हरे चारे की व्यवस्था हो जाए, तो और बेहतर होगा। नगर पंचायत कर्मियों ने उन्हें बताया की हरे चारे का प्रबंध कराते रहते है।

-----

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंची डीएम

डीएम बागपत अस्मिता लाल ने धनौरा टीकरी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शनिवार को निरीक्षण कर मौजूद सीएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आरोग्य मंदिर के माध्यम से जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 14 तरह की जांच होती है और 58 तरह की दवाएं उपलब्ध रहती है, जिससे आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके। डीएम ने उपस्थिति पंजिका देखी, ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें