Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतDM and SP Inspect Under-Construction Barracks in Kharkhoda Express Discontent Over Poor Standards

खेकड़ा कोतवाली की निर्माणाधीन बैरक में डीएम को मिली खामियां

- कार्यदायी संस्था को कार्य सुधार के निर्देश दिएखेकड़ा कोतवाली की निर्माणाधीन बैरक में डीएम को मिली खामियांखेकड़ा कोतवाली की निर्माणाधीन बैरक में डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 4 Nov 2024 11:30 PM
share Share

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खेकड़ा कोतवाली में निर्माणाधीन बैरक और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। कार्य में सफाई ले मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यदायी संस्था को कार्य में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। खेकड़ा कोतवाली में उप निरीक्षको और कांस्टेबल के लिए बने भवन जर्जर हालत में पहुंचे हुए हैं। शासन ने नए भवनों के लिए 116.59 लाख रुपए की परियोजना स्वीकृत की है। इस धन से कोतवाली परिसर में स्टाफ के लिए तीन मंजिला बैरक और मुकदमे के विवेचको के लिए विवेचक कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार के दोपहर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय निर्माणाधीन भवनो का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्हें भवनों के निर्माण में खामियां मिली। निर्माण कार्य भी साफ सफाई के साथ होता नहीं मिला। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप साफ सफाई के साथ निर्माण कार्य कराने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में सुधार ना होने पर कार्यदायी संस्था को कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें