पॉलिटेक्निक की खाली सीटों पर होगा प्रवेश
बागपत के किरठल गांव के राजकीय पॉलिटेक्निक में दाखिले से वंचित छात्रों के लिए एक नया अवसर आया है। लखनऊ की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने खाली सीटों को भरने के लिए सीधी प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की है।...
बागपत के किरठल गांव के राजकीय पॉलिटेक्निक में दाखिले से वंचित छात्रों को एक और अवसर दिया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ ने मंगलवार को खाली सीटों को भरने के लिए सीधी प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की है। प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद ने बताया कि संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। हाल ही में आयोजित सातवे चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई। सीटों पर यह प्रवेश दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, संयुक्त प्रवेश परीक्षा जून का एडमिट कार्ड, रिजल्ट की मूल और छाया प्रति व नवीनतम फ़ोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।