सचिवों की तैनाती नहीं होने पर डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
Bagpat News - ग्राम पंचायत बड़ौली और लुहारी में सचिवों की नियुक्ति न होने के कारण विकास कार्य ठप हैं। सचिव दीपा मलिक के मातृत्व अवकाश पर जाने के बाद से ये पंचायतें सचिव विहीन हैं। बीडीओ ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की...
ग्राम पंचायत बड़ौली और लुहारी में सचिवों की नियुक्ति न होने के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं। सचिव दीपा मलिक के 21 नवम्बर से मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद से ये पंचायतें सचिव विहीन हैं। बीडीओ बड़ौत ज्योति बाला द्वारा डीएम, सीडीओ और डीडीओ को जारी शिकायती पत्र के अनुसार इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को कई बार पत्र और दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक सचिवों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। बीडीओ ने बताया कि 22 नवंबर को ही दीपा मलिक के मातृत्व अवकाश की स्वीकृति व प्रशासनिक स्तर पर रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन डीपीआरओ कार्यालय से आवश्यक निर्देश और नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विकास कार्य और सरकारी योजनाओं का संचालन बाधित हो रहा है। प्रशासनिक स्तर पर पूर्व में भी कई बार बिना उचित प्रस्ताव लिए नियुक्तियां की गई हैं, जिससे कार्य संचालन प्रभावित हुआ है। वर्तमान में ग्राम पंचायतों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने सचिवों की तैनाती का अनुरोध किया है।
------
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
खंड विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी से इस संबंध में सीधे हस्तक्षेप की अपील की, जिसके बाद 3 दिसंबर को दो सचिवों पवन राणा और राहुल सरोहा का प्रस्ताव भेजा गया। बीडीओ ने पत्र में बताया कि इन पर पहले से केवल एक ग्राम पंचायत का कार्यभार है। इसलिए उनके द्वारा प्रस्तावित पंचायत सचिवों को तैनाती दी जाए। जिसको लेकर डीएम ने डीपीआरओ से स्पष्टीकरण और जल्द कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।