दोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाह
दाहा, संवाददातादोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाहदोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाहदोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाहदोघ
श्री कार्तिक मास की देव उठनी एकादशी के अवसर पर प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर दोघट में मंगलवार को शालिग्राम तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे तुलसी विवाह धूमधाम से कराया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन एवं हवन का आयोजन भी किया गया। दोघट कस्बे की पट्टी मादान में स्थित प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर में एकादशी के अवसर पर आयोजित शालिग्राम तुलसी विवाह महोत्सव पर मंगलवार को तुलसी विवाह धूमधाम से कराया गया। इस मौके पर पंडित बलराम पांडेय ने बताया कि मंदिर में हर वर्ष तुलसी विवाह कराया जाता है। जिसमें बताया कि इस दिन तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढाकर श्रृंगार किया जाता है तथा शालिग्राम व तुलसी का विवाह कराया जाता है। कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में पहुंची महिलाओं ने भजन कीर्तन कर एवं पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां दी। महिलाओं ने कन्यादान भी किया। कार्यक्रम में सोकेन्द्र पंवार पत्नी संगीता यजमान रहे।इस मौके पर संगीता देवी, मुनेश,बबीता,मुन्नी देवी,राजेश,सुनिया, राजबाला, मनीषा, शैली पंवार,बैशाली आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।