Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतDev Uthani Ekadashi Shaligram Tulsi Vivah Festival Celebrated at Ancient Shiva Durga Temple

दोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाह

दाहा, संवाददातादोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाहदोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाहदोघट कस्बे में धूमधाम से कराया तुलसी विवाहदोघ

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 12 Nov 2024 11:02 PM
share Share

श्री कार्तिक मास की देव उठनी एकादशी के अवसर पर प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर दोघट में मंगलवार को शालिग्राम तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे तुलसी विवाह धूमधाम से कराया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन एवं हवन का आयोजन भी किया गया। दोघट कस्बे की पट्टी मादान में स्थित प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर में एकादशी के अवसर पर आयोजित शालिग्राम तुलसी विवाह महोत्सव पर मंगलवार को तुलसी विवाह धूमधाम से कराया गया। इस मौके पर पंडित बलराम पांडेय ने बताया कि मंदिर में हर वर्ष तुलसी विवाह कराया जाता है। जिसमें बताया कि इस दिन तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढाकर श्रृंगार किया जाता है तथा शालिग्राम व तुलसी का विवाह कराया जाता है। कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में पहुंची महिलाओं ने भजन कीर्तन कर एवं पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां दी। महिलाओं ने कन्यादान भी किया। कार्यक्रम में सोकेन्द्र पंवार पत्नी संगीता यजमान रहे।इस मौके पर संगीता देवी, मुनेश,बबीता,मुन्नी देवी,राजेश,सुनिया, राजबाला, मनीषा, शैली पंवार,बैशाली आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें