कडाके की ठंड में आधार कार्ड बनवाने को लाईन में लग रहे लोग
Bagpat News - - डाकघर, टेलीफोन एसीचेंज पर मौजूद केंद्रों पर उमड़ रही भीड़कडाके की ठंड में आधार कार्ड बनवाने को लाईन में लग रहे लोगकडाके की ठंड में आधार कार्ड बनवाने
कोहरे, शीतलहर पर आधार कार्ड की आवश्यकता भारी पड़ रही है। नया आधार बनवाने से लेकर पुराने आधार में संशोधन के लिए लोग परेशान हैं।
राशन कार्ड, डीबीटी, सम्मान निधि की केवाईसी और आईडी के लिए डाकघर, टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर आधार सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से लोग लाइनों में लग रहे हैं। घंटों बाद उनका नंबर आ रहा है। आलम ये है कि कड़ाके की ठंड में उन्हें अपने स्वास्थ्य की परवाह भी नहीं है। दरअसल, नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने वाले लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिम्मेदार विभागों को मिली आधार मशीनें बंद होने के कारण लोग भटक रहे हैं। यही कारण है कि लोगों का हुजूम टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर पर बने आधार सेंटरों पर उमड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, इसके बावजूद आधार की जरूरत वाले सुबह से ही आधार केंद्र पर पहुंच गए। केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोई महिला बच्चों के फिंगरप्रिंट अपडेट कराने आई थी ताकि, राशन कार्ड में उसका नाम जुड़ सके।
कई अभिभावक बच्चों के नाम में संशोधन कराने के लिए आए थे ताकि, अपार आईडी बन सके। बुजुर्ग सम्मान निधि की केवाईसी के लिए लाइन में थे। डीबीटी का लाभ पाने वाले भी ठंड में ठिठुर रहे थे। स्थिति ये थी कि फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट कराने वाले लोगों को भी घंटों लाइन में लगना पड़ रहा था। हर कोई यहां केंद्र की व्यवस्था को लेकर आक्रोशित था। यहां तैनात स्टाफ पर वे ठीक से बातचीत न करने का आरोप लगा रहे थे।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।