Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDemand to Increase Height of Bridge on Delhi-Dehradun Expressway for Safe Transport

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग

Bagpat News - दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इदरीशपुर माइनर के पास बन रहे पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर छह ग्राम प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि पुल की ऊंचाई कम होने से भारी वाहनों और गन्ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 3 Jan 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इदरीशपुर माइनर के पास बन रहे पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर छह ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि वर्तमान में पुल की ऊंचाई कम होने के कारण भारी वाहनों और गन्ने की ट्रॉलियों का आवागमन बाधित हो जाएगा, जिससे किसानों को भारी परेशानी होगी। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम प्रधानों ने बताया कि इस मार्ग से इदरीशपुर, औसिक्का, बाम, हिलवाड़ी, ढोढरा, बुढ़ेड़ा और धनौरा समेत कई गांवों के लोग आते-जाते हैं। गन्ना परिवहन के लिए यह मार्ग मुख्य साधन है। पुल की ऊंचाई पर्याप्त न होने से भारी वाहन नहीं गुजर पाएंगे, जिससे गन्ना मिलों तक पहुंचाने में कठिनाई होगी। प्रधानों ने डीएम से मांग की कि पुल की ऊंचाई कम से कम 18 फीट की जाए, ताकि ट्रक और ट्रॉलियों का आवागमन सुचारू रह सके। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रवीण कुमार, सुषमा त्यागी, सलमा, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें