Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDemand for Compensation in Baraut Tragedy Traders Call for Financial Aid for Victims Families

मान स्तंभ हादसे के पीड़ितों की आर्थिक मदद को डीएम से मिले लोग

Bagpat News - इंडस्ट्री एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन और व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में डीएम से वार्ता कर बड़ौत में 28 जनवरी को हुई दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों को मुआवजे की मांग की। विधायक डा. अजय कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 31 Jan 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
मान स्तंभ हादसे के पीड़ितों की आर्थिक मदद को डीएम से मिले लोग

इंडस्ट्री एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन, बड़ौत व्यापार संगठन व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे। डीएम से वार्ता कर बड़ौत के हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजे दिलाए जाने की मांग की गई। छपरौली विधायक डा. अजय कुमार ने इस हादसे पर सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग की। छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में पहुँचे व्यापारियों ने बताया कि बड़ौत नगर में 28 जनवरी को दिगंबर जैन कॉलेज मानस्तंभ परिसर में बेहद दुखभरी घटना हुई है। उस घटना में सात लोगों की मृत्यु व लगभग 70-80 लोग घायल हैं। यह लोग साधारण परिवार व उनकी आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है। अस्पताल में इलाज करवाने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नहीं है। सरकार की घोषणा के बाद भी घायलों का फ्री इलाज नहीं किया जा रहा है। डीएम अस्मिता लाल को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मृतकों को एक करोड व घायलों को 25 लाख रुपए मुआवजा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. योगेश जिंदल, जिला महामंत्री अतुल जैन, बड़ौत अध्यक्ष अंकुर जैन, प्रदेश मंत्री अतुल जैन, आनंद जैन, मुदित जैन अध्यक्ष, नवनीत जैन महामंत्री, संजीव जैन कोषाध्यक्ष, प्रभात जैन संरक्षक व संदीप जैन डब्बू संरक्षक आदि मौजूद हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें