Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतDance Dispute Turns Deadly Man Shot in Baghpat DJ Party Violence

बागपत : डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या, कई घायल

बागपत में डीजे पर डांस को लेकर विवाद के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में कई लोग घायल हुए। 23 नवंबर को एक शादी में झगड़े के बाद, दूसरे पक्ष ने गांव लुहारा में हमला किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 24 Nov 2024 10:57 AM
share Share

बागपत। डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान लाठी-डंडों और ईंट पत्थरों से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए। छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव निवासी निरंकार पुत्र रामेश्वर कौशिक की 23 नवंबर को बारात शामली के एक फार्म हाउस में गई हुई थी जहां पर कुछ रिश्तेदारों के बीच डीजे पर डांस को लेकर गाली गलौज व मारपीट हो गयी। उसके बाद झगड़े से बचने के लिए शादी बीच में छोड़कर धर्मेश्वर व उसका बड़ा भाई परमेश्वर अपने बच्चों को लेकर गांव लुहारा आ गया। देर रात करीब 1 बजे धर्मेश्वर के ताऊ राम ऋषि के साली का दामाद विशाल कुमार निवासी मोदीनगर 2-3 गाड़ियों में अपने दर्जनों साथियों के साथ लुहारा गांव पहुंचा और वहां पहुंचते ही दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई। लाठी डंडों, ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान रामऋषि के रिश्तेदार विशाल निवासी मोदीनगर ने कई फायर किए जिसमें धनेश्वर पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को छपरौली में उपचार के लिए भेजा। इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि घटना की अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें