Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDalit Family Accuses Tantrik Gang of Fraud and Gang Rape in Ratoul

तांत्रिक गिरोह ने 21 लाख की नकदी और आभूषण ठगे, एसपी से मिले पीडित

Bagpat News - रटौल के एक दलित परिवार ने तांत्रिक गैंग पर 21 लाख रुपये की ठगी और बहन के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर परिवार ने एसपी से शिकायत की। आरोप है कि गैंग ने परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 7 Jan 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on

रटौल के एक पीडित परिवार ने तांत्रिक गैंग पर 21 लाख रुपये की नकदी और 20 लाख रुपये के आभूषण ठगने का आरोप लगाया। इसके अलावा बहन के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि वे शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे, तो पुलिस ने बहन का डॉक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया। उल्टे उन्हें धमकाते हुए थाने से भगा दिया। मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी से मिला और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और दोषी पुलिस कर्मिसों को निलंबित किए जाने की मांग की। रटौल कस्बे का दलित परिवार मंगलवार को एसपी से मिला। उन्होंने एसपी को बताया कि कस्बे के ही रहने वाले उमर उर्फ बादशाह और उसके साथी रहीसू, शोएब, नरगिस व चार अन्य लोग तांत्रिक गिरोह चलाते है। इन सभी ने एक साथ मिलकर उसकी मां और बहन को झांसा देकर 21 लाख रुपये व करीब 20 लाख रुपये के जेवर ठग लिये। आरोप है कि इन सभी लोगों ने षड्यंत्र रचकर एक प्लॉट का बैनामा भी अपने नाम करा लिया। प्लाट को वापस करने के ऐवज में चार लाख रुपये लिए, लेकिन बैनामा वापस नहीं किया। पुलिस से शिकायत की, तो कार्रवाई करने के बजाए उन्हें थाने से भगा दिया।

बहन से गैंगरेप कर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस गैंग ने उसकी बहन को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। पुलिस को सूचना दी गई, तो पुलिस ने पुलिस ने युवती को तो बरामद कर लिया, लेकिन उसका डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह गैंग पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा है।

-----------

गैंगरेप पीड़िता के बयान भी नहीं कराए दर्ज

पीड़ित दलित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बहन को तो बरामद कर लिया था, लेकिन न तो उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया और न ही उसके न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। बहन के बरामद होते ही पुलिस कर्मियों ने फोन कर उन्हें सूचना दी। रात्री में ही उन्हें चौकी पर बुलाया गया और फिर उसे उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।

----------

कोट-

तांत्रिक गिरोह द्वारा ठगी किए जाने और उत्पीड़न के संबंध में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में किसी पुलिस कर्मी की संलिप्ता मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

अर्पित विजयवर्गीय, एसपी बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें