Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDaily Bus Service to Prayagraj Kumbh from Baraut Depot

कुंभ के लिए सुबह 11 बजे बड़ौत डिपो से चलेगी बस

Bagpat News - प्रयागराज कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ौत डिपो से रोजाना एक बस सुबह 11 बजे चलेगी। बड़ौत से किराया 1107 रुपये और बागपत से 1082 रुपये है। यदि 50 यात्री एक साथ बुकिंग करते हैं, तो अतिरिक्त बस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 14 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। बड़ौत डिपो की एक बस रोजाना प्रयागराज कुंभ जाएगी। यह बस सुबह 11 बजे बड़ौत डिपो से चलेगी। बड़ौत से बस का किराया 1107 और बागपत से 1082 रुपये निर्धारित किया गया है। यदि किसी कस्बे या गांव से एक साथ 50 सवारी बुक कराई जाती है, तो उनके लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की जाएगी। प्रयागराज में 13 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। अलग-अलग रूटों पर डिपो की 155 बसें दौड़ रही हैं। कुंभ के चलते निगम ने महाकुंभ तक सवारियों को लाने व ले जाने के लिए बड़ौत डिपो की सौ बसें लगाई है। जिन्हें भगवा रंग से सजाया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने की जिम्मेदारी रोडवेज विभाग को भी दी गई है। इसके तहत स्टाफ के लोग ग्राम प्रधान, बीडीओ, स्कूल, कालेजों, तहसील, ब्लाक, वार्ड स्तर पर लोगों से व्यापक संपर्क कर रहे है। एआरएम हाकिम सिंह ने बताया कि यदि किसी कस्बे या गांव से कोई व्यक्ति 50 यात्रियों की बुकिंग कराता है, तो बस उनके पास भेजी जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि बड़ौत डिपो से भी प्रतिदिन सुबह 11 बजे एक बस आनंद विहार होते हुए प्रयागराज जाएगी। जिसका किराया बड़ौत से 1107 रुपये और बागपत से 1082 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें